आज शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, इन दो कारणों से निवेशक नहीं कर पाएंगे ट्रेडिंग
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 10:09 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज, गुरुवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरा के अवसर पर बंद रहेंगे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि इस दिन किसी भी तरह का सामान्य लेन-देन नहीं होगा। अक्टूबर महीने में कुल तीन दिन बाजार बंद रहेंगे। 2 अक्टूबर के बाद दिवाली लक्ष्मी पूजन और बलिप्रतिपदा की छुट्टियों के चलते 21 और 22 अक्टूबर को भी शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा।
इससे पहले 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद रहे थे। वहीं नवंबर में 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती और दिसंबर में 25 दिसंबर को क्रिसमस पर भी बाजारों में अवकाश रहेगा।
दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग
दिवाली के अवसर पर इस बार भी ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ का आयोजन किया जाएगा। स्टॉक एक्सचेंज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक एक घंटे का यह खास ट्रेडिंग सेशन आयोजित होगा। हर साल दिवाली के दिन होने वाला यह पारंपरिक सेशन नए हिंदू वर्ष की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इस वर्ष मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ विक्रम संवत 2082 की शुरुआत होगी। परंपरा के अनुसार, इस शुभ समय में किए गए निवेश को समृद्धि और आर्थिक वृद्धि से जुड़ा हुआ माना जाता है।