वर्ष 2021 में शेयर बाजार ने निवेशकों किया मालामाल
punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 06:24 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2021_12image_18_24_309267351rupee.jpg)
मुंबईः शेयर बाजार के लिए वर्ष 2021 कई उपलब्धियों भरा रहा है और इस दौरान निवेशक भी मालामाल हुये हैं। आज साल का आखिरी दिन है। इस वर्ष बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कई बड़े पड़ाव को पार कर इतिहास रचा है। सेंसेक्स ने पहले ही महीने जनवरी)में 48 हजार का लेवल पार किया और फिर इसकी रफ्तार थमी नहीं और इसने 19 अक्टूबर2021 को 62 हजार के स्तर को पार करते हुए 62245 के स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने फरवरी में पहली बार 15 हजार का स्तर पार किया और अक्टूबर में 18 हजार का रिकॉर्ड लेवल भी छू दिया। दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स के लिए यह साल शानदार रहा और पिछले एक साल में सेंसेक्स करीब 21 फीसदी और निफ्टी 23 फीसदी मजबूत हुआ। वर्ष 2021 में किसी एक शेयर की बात की जाए तो टाटा समूह की टेलीकॉम कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज ने निवेशकों की पूंजी में जबरदस्त इजाफा किया और एक साल में ही उनकी पूंजी 2400 फीसदी से भी अधिक बढ़ गई।