नई ऊंचाई पर शेयर बाजार, Sensex पहली बार 81 हजार के पार, आईटी शेयरों ने भरी उड़ान
punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 03:37 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार चौथे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। शुरुआती गिरावट से उभरकर दूसरे सत्र में बाजार ने रफ्तार पकड़ी और आईटी शेयरों में बिकवाली के दम पर बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स पहली बार 81,000 अंक के ऊपर पहुंचा। वहीं, निफ्टी 50 इंट्राडे कारोबार में 24,800 को पार कर गया।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 626.91 अंक या 0.78 प्रतिशत उछलकर 81,343.46 के नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 80,390.37 और 81,522.55 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 187.85 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 24,800.85 के नए शिखर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,504.45 और 24,837.75 के रेंज में कारोबार हुआ।
टॉप गेनर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। TCS, बजाज फिनसर्व, M&M, इंफोसिस और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, HUL, SBI, HCL टेक, ITC, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, सन फार्मा, ICICI बैंक, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, L&T, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर भी लाभ में रहे।
टॉप लूजर्स
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 8 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, JSW स्टील, NTPC, अदाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, पावर ग्रिड, HDFC बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बाजार के दूसरे सत्र में फ्रंटलाइन इंडेक्स मजबूत हुए और आईटी शेयरों में नए सिरे से खरीदारी के कारण नई ऊंचाई पर पहुंच गए। रुपए में कमजोरी और जून तिमाही में देश की प्रमुख आईटी कंपनियों की मजबूत प्रदर्शन रिपोर्ट के बाद इस क्षेत्र के प्रति निवेशकों की आशा बढ़ी है। हालांकि, उच्च मूल्यांकन और क्षेत्रीय परिवर्तन के कारण व्यापक बाजार प्रमुख सूचकांकों से पिछड़ गया, जो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में निजी खपत में संभावित सुधारों से प्रभावित है।
पिछले कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार
पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 52 अंक चढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। NSE निफ्टी भी नए शिखर 24,600 के ऊपर पहुंच गया।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 51.69 अंक यानी 0.06 प्रतिशत चढ़कर अपने अब तक के उच्चतम स्तर 80,716.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 26.30 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ नए शिखर 24,613 अंक पर बंद हुआ। बता दें कि बुधवार को मुहर्रम के कारण बाजार बंद था।