रेड जोन में बंद हुआ बाजार, इन सेक्टर के कारण निवेशकों को हुआ Profit
punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 05:14 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट को आज फार्मा और मेटल शेयरों से शानदार सपोर्ट मिला। हालांकि बाकी सेक्टर्स से अच्छा सपोर्ट नहीं मिलने के चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में दिन भर काफी दबाव दिखा। शुरुआती उठा-पटक के बाद दोनों इंडेक्स रेड जोन में आए और मामूली उतार-चढ़ाव के साथ दिन के आखिरी में गिरावट के साथ बंद हुए। सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी फार्मा 1 फीसदी से अधिक और निफ्टी मेटल भी एक फीसदी से थोड़ी ही कम बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी मार्केट को संभालने की कोशिश की। ऐसे में ओवरऑल BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 29.1 हजार करोड़ रुपए बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत 29.7 हजार करोड़ रुपए बढ़ गई है।
अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 230.05 प्वाइंट्स यानी 0.28 फीसदी की फिसलन के साथ 81,381.36 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 34.20 प्वाइंट्स यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,964.25 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 81,304.15 और निफ्टी 24,920.05 तक फिसल गया था।
निवेशकों की दौलत में 29.1 हजार करोड़ रुपए का उछाल
एक कारोबारी दिन पहले यानी 10 अक्टूबर 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,62,00,104.97 करोड़ रुपए था। आज यानी 11 अक्टूबर 2024 को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने पर यह 4,62,29,260.09 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 29155.12 करोड़ रुपए बढ़ गई है।
Sensex के 16 शेयर ग्रीन जोन में
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 16 ही ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील में रही। वहीं दूसरी तरफ टीसीएस, एमएंडएम और ICICI बैंक सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए।