Big Prediction for Share Market: शेयर बाजार निवेशक रहें Alert, हो गई बड़ी भविष्यवाणी
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 01:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल अस्थिरता के माहौल में भारतीय शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच मशहूर निवेशक और ग्लूम, बूम एंड डूम रिपोर्ट के एडिटर मार्क फेबर ने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इस साल भारतीय शेयर बाजार से कुछ खास रिटर्न नहीं मिलने वाला है। हालांकि, उन्होंने इसे शानदार मौका बताया है और सही स्टॉक चुनने की सलाह दी है।
भारत नहीं, इंडोनेशिया-थाईलैंड बेहतर!
फेबर का कहना है कि फिलहाल भारतीय बाजार काफी महंगा है और उन्हें इंडोनेशिया, थाईलैंड और मलेशिया जैसे उभरते बाजार अधिक आकर्षक लग रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत में कुछ चुनिंदा शेयर अभी भी अच्छे रिटर्न दे सकते हैं लेकिन इंडेक्स के प्रदर्शन की उम्मीद सीमित है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अगले 12 महीनों में भारतीय शेयर कुछ खास रिटर्न देंगे।'
स्मार्ट निवेश की सलाह
मार्क फेबर का मानना है कि मौजूदा समय में इंडेक्स की बजाय स्टॉक सिलेक्शन ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा, “अभी हर एसेट क्लास महंगी है- चाहे वह स्टॉक हो, बॉन्ड, रियल एस्टेट या कला। इस माहौल में विवेक से निवेश करना बेहद जरूरी है।”
सोना-चांदी या प्लैटिनम?
फेबर ने हमेशा की तरह सोने को एक मजबूत निवेश विकल्प बताया लेकिन इस बार उन्होंने प्लैटिनम को और ज्यादा सस्ता और आकर्षक माना। उनके अनुसार, एक जिम्मेदार निवेशक को हमेशा कुछ हिस्सा कीमती धातुओं में रखना चाहिए।
क्रिप्टो और कोविड पर भी राय
क्रिप्टोकरेंसी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी, और राजनीतिक फैसलों का इसमें बड़ा असर होगा। कोविड के नए वेरिएंट को लेकर उन्होंने कहा कि इससे बाजार को तब तक बड़ा झटका नहीं लगेगा, जब तक सरकारें फिर से लॉकडाउन जैसे कदम न उठाएं।