Share Market Open on Sunday: बजट रविवार को, फिर भी खुले रहेंगे शेयर बाजार, NSE-BSE का ऐलान

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 06:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस बार केंद्रीय बजट छुट्टी के दिन पेश किया जा रहा है। 1 फरवरी को रविवार होने की वजह से यह सवाल लगातार उठ रहा था कि क्या इस दिन शेयर बाजार खुले रहेंगे या नहीं। अब इस पर स्थिति साफ हो गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सर्कुलर जारी कर बताया है कि बजट वाले दिन यानी 1 फरवरी (रविवार) को शेयर बाजार खुले रहेंगे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने भी बाजार खुले रहने की पुष्टि कर दी है।

NSE ने क्या कहा?

NSE के मुताबिक, बजट के दिन बाजार में सामान्य कारोबारी दिन की तरह ही ट्रेडिंग होगी।

  • बाजार सुबह 9:00 बजे खुलेगा
  • कारोबार दोपहर 3:30 बजे तक चलेगा

हालांकि 1 फरवरी को रविवार होने के कारण पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार बजट की तारीख बदल सकती है लेकिन परंपरा के मुताबिक बजट इसी दिन पेश किया जाएगा। चूंकि बजट का शेयर बाजार पर सीधा और बड़ा असर होता है, इसलिए निवेशकों की मांग को देखते हुए एक्सचेंजों ने इस दिन ट्रेडिंग जारी रखने का फैसला लिया है।

बजट की तारीख से जुड़ी परंपरा

भारत में आमतौर पर केंद्रीय बजट हर साल 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाता है। यह परंपरा 2017 से शुरू हुई। इससे पहले बजट फरवरी के आखिरी कार्यदिवस (28 या 29 फरवरी) को पेश किया जाता था, जो ब्रिटिश काल की व्यवस्था का हिस्सा था।

तारीख आगे लाने का मकसद यह था कि बजट के प्रावधानों को 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष से पहले लागू करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। पहले बजट देर से पास होने के कारण सरकारी योजनाओं और खर्चों में देरी होती थी।

इसके अलावा, पहले बजट शाम 5 बजे पेश किया जाता था, जो ब्रिटेन के समय के अनुसार था। लेकिन 1999 से बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाने लगा, ताकि यह पूरी तरह भारतीय समय के अनुरूप हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News