शेयर बाजार में लौटी तेजी, निवेशकों ने कमाए करीब 3 लाख करोड़ का फायदा रुपए

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 05:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार ने सोमवार को पिछले हफ्ते के नुकसान को एक ही दिन में रिकवर कर दिया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा उछला। सेंसेक्स 846.94 अंक या 1.41% बढ़कर 60,747.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 241.75 अंक या 1.35% बढ़कर 18,101.20 के स्तर पर पहुंच गया। सभी सेक्टर के इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए। इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, पावर, ऑटो, कैपिट गुड्स, ऑयल एंड गैस, मेटल और सरकारी बैंकों लगभग सभी इंडेक्सों में 1 से 2 फीसदी की तेजी देखी गई है। BSE का मिडकैप इंडेक्स भी आज 1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी रही। इस तेजी के साथ शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 3 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

निवेशकों ने आज ₹3 लाख करोड़ कमाए

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार 9 जनवरी को बढ़कर 282.79 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 6 जनवरी को 279.75 लाख करोड़ रुपए पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 3.12 लाख करोड़ रुपए की भारी गिरावट आई है।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक बढ़त के साथ हुए बंद

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 3.56 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके बाद एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, टीसीएस और भारती एयरटेल में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 2.69% से लेकर 3.07% की उछाल के साथ बंद हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News