भारत में निवेश को लेकर Temasek का भरोसा मजबूत, तीन साल में 10 अरब डॉलर का प्लान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 11:08 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सिंगापुर की सरकारी निवेश कंपनी टेमासेक भारत में निवेश को लेकर बेहद उत्साहित है। कंपनी के मुताबिक, भारत की मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था, स्थिर नीतियां और उपभोक्ताओं की बढ़ती खरीदारी की आदतें उसे निवेश के लिए सबसे उपयुक्त देश बनाती हैं।

टेमासेक ने भारत में लगभग 50 बिलियन डॉलर का निवेश किया है और अगले तीन सालों में लगभग 10 बिलियन डॉलर निवेश करने का लक्ष्य रखा है। इंडिया इन्वेस्टमेंट टीम के एमडी विशेष श्रीवास्तव के अनुसार, इस लक्ष्य का 60% से ज्यादा हिस्सा पहले ही निवेश किया जा चुका है।

श्रीवास्तव ने कहा कि भूराजनीतिक तनावों और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच भारत की आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था और मजबूत मांग कंपनी के पोर्टफोलियो को स्थायित्व देती है।

कहां-कहां है टेमासेक का निवेश

  • एक्सिस बैंक
  • हल्दीराम (8,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का सौदा)
  • मणिपाल हेल्थ
  • लेंसकार्ट
  • इटरनल
  • ज़ोमैटो (कंपनी के अनुसार, सबसे सफल निवेशों में से एक)

रणनीति और भविष्य की योजना

टेमासेक की भारत में निवेश रणनीति चार क्षेत्रों पर केंद्रित है:

डिजिटलीकरण – नई टेक कंपनियां और स्टार्टअप्स
खपत – हल्दीराम जैसे FMCG ब्रांड
स्वास्थ्य सेवा – मणिपाल हेल्थ जैसे संस्थान
सस्टेनेबल जीवनशैली – इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और ग्रीन इनिशिएटिव्स

स्टार्टअप पर भरोसा

टेमासेक ने साफ किया है कि वह स्टार्टअप्स में जोखिम उठाने को तैयार है क्योंकि उसके पास लॉन्ग-टर्म कैपिटल है। कंपनी उन व्यवसायों में निवेश करती है जिनमें दीर्घकालिक मूल्यवृद्धि की संभावना हो और एग्ज़िट प्रेशर नहीं हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News