TechD Cybersecurity की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला जबरदस्त मुनाफा

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 12:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः टेकडी साइबर सिक्योरिटी लिमिटेड ने शेयर बाजार में शानदार एंट्री की है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई पर 90% प्रीमियम के साथ ₹366.70 पर लिस्ट हुए। इस लिस्टिंग से निवेशकों को प्रति शेयर ₹173.70 का सीधा फायदा हुआ।

आईपीओ का प्राइस बैंड ₹183-193 प्रति शेयर था और लॉट साइज 600 शेयर रखा गया था। रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 2 लॉट में निवेश जरूरी था, जिसकी वजह से न्यूनतम निवेश राशि ₹2.31 लाख हो गई थी।

लिस्टिंग के बाद शेयरों में 5% अपर सर्किट लगा और कीमत बढ़कर ₹385 तक पहुंच गई, जो इश्यू प्राइस से लगभग दोगुना है।

जबरदस्त सब्सक्रिप्शन

टेकडी साइबर सिक्योरिटी का आईपीओ निवेशकों में बेहद लोकप्रिय रहा। इसे कुल 718 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

  • रिटेल कैटेगरी: 726 गुना
  • क्यूआईबी: 284 गुना
  • एनआईआई: 1279 गुना
  • एंकर निवेशकों से कंपनी ने 12 सितंबर को 11.09 करोड़ रुपए जुटाए थे।

क्या था IPO का साइज

टेकडिफेंस लैब आईपीओ का साइज 38.99 करोड़ रुपये का था। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 20 लाख शेयर जारी किया जाएगा। कंपनी का आईपीओ 15 सितंबर 2025 को खुला था। निवेशकों के पास 17 सितंबर तक दांव लगाने का मौका था।

आईपीओ ग्रे मार्केट में पहले से ही शानदार प्रदर्शन कर रहा था। जिसकी वजह से धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद बढ़ गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News