8 लाख करोड़ के मार्कीट कैप वाली देश की दूसरी कम्पनी बनी टी.सी.एस.

Thursday, Sep 06, 2018 - 05:30 AM (IST)

मुम्बई: टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (टी.सी.एस.)गत दिवस 8 लाख करोड़ से अधिक के मार्कीट कैप वाली देश की दूसरी कम्पनी बन गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले महीने यह मुकाम हासिल किया था। टी.सी.एस. का शेयर गत दिवस 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,093.20 रुपए पर पहुंच गया। 

टी.सी.एस. को दूसरी आई.टी. कम्पनियों की तरह रुपए में कमजोरी का फायदा मिल रहा है। उसका शेयर बायबैक भी वीरवार से शुरू हो रहा है। कम्पनी के बोर्ड ने जून में 2,100 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 7.61 करोड़ शेयर बायबैक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। 

ब्रोकरेज फर्म आई.आई.एफ.एल. में मार्कीट्स और कॉर्पोरेट अफेयर्स के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रैसीडैंट संजीव भसीन ने बताया कि इस हफ्ते टी.सी.एस. और दूसरी आई.टी. कम्पनियों में तेजी की वजह रुपए में कमजोरी है। टी.सी.एस. का वैल्यूएशन कम नहीं है लेकिन शानदार मैनेजमैंट, बायबैक और हालिया बोनस की वजह से इसमें आगे भी तेजी बनी रह सकती है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म में कम्पनी का शेयर 2,250 रुपए तक जा सकता है।

Pardeep

Advertising

Related News

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, BSE का मार्केट कैप पहली बार 470 लाख करोड़ रुपए के पार

Adani Group की 8 कंपनियों की TIME की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की लिस्ट में एंट्री

अनिल अंबानी की इस कंपनी का शेयर 8% उछला, टूट पड़े निवेशक

2.36 लाख करोड़ के निवेश से भारत में लगेंगे 6 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, लाखों को मिलेगा रोजगार

भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग ने FY2024 में 20 लाख करोड़ का ऐतिहासिक आंकड़ा किया पार

बाजार में गिरावट, इन शेयर ने निवेशकों के डुबोए 2.71 लाख करोड़

इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को इस कंपनी ने दिया Diwali Gift, 3 लाख तक घटा दिए गाड़ियों के दाम

UPI से पेमेंट करने वाले Bajaj Housing Finance के 14 लाख IPO एप्लिकेशन हुए रिजेक्ट, NetBanking से अप्लाई करने वालों की लगी लाॅटरी

बजाज हाउसिंग फाइनैंस IPO को रिकॉर्ड तोड़ निवेशक मांग, 3.2 लाख करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त

Stock Market Crash: निवेशकों के डूबे 4.46 लाख करोड़, इस कारण आई बाजार में गिरावट