थाइसेनक्रप सौदे से Tata स्टील की उत्पादन क्षमता दोगुना होगी: चंद्रशेखरन

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2017 - 08:29 AM (IST)

नई दिल्लीः टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जर्मनी की इस्पात कंपनी थाइसेनक्रप के यूरोपीय परिचालन के विलय के करार से टाटा स्टील की तेज वृद्धि की उम्मीद जाहिर की। उन्होंने कहा कि इससे अगले पांच साल में उसकी उत्पादन क्षमता दोगुनी हो जाएगी। टाटा स्टील के ओडिशा के कलिंगनगर और जमशेदपुर संयंत्र की संयुक्त क्षमता 13 मिट्रिक टन है और अगले पांच साल में इसके दोगुना होने की उम्मीद है।

बनेगी यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी इस्पात कंपनी
थाइसेनक्रप के साथ 50:50 अनुपात वाले संयुक्त उपक्रम की घोषणा करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा, टाटा स्टील (इंडिया) के पास खुद के संयंत्रों के जरिए तथा विलय एवं अधिग्रहण के जरिए वृद्धि के अवसर उपलब्ध हैं। इस विलय से हमें तेज वृद्धि पर केंद्रित होने में मदद मिलेगी जिससे हम बाजार में अपनी वृद्धि जारी रखते हुए अग्रणी स्थान बरकरार रख सकेंगे। विलय की शर्तों के मुताबिक टाटा स्टील (यूरोप) थाइसेनक्रप-टाटा स्टील बन जाएगी, जिसका मुख्यालय नीदरलैंड के एम्टर्डम में होगा। यह यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी होगी। बयान में कहा गया है कि यह उपक्रम प्रीमियम और विभिन्न प्रकार के उत्पादों की आपूर्ति करेगा। इससे सालाना 2.1 करोड़ टन फ्लैट स्टील उत्पादों की आपूर्ति की जाएगी। दोनों कंपनियों को संयुक्त उपक्रम से सालाना 40 से 60 करोड़ डॉलर के कारोबार की उम्मीद है।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News