टाटा मोटर्स का मुनाफा 57 फीसदी लुढ़का

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2016 - 04:50 PM (IST)

मुंबईः देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का सकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 56.98 फीसदी लुढ़ककर 2,260.40 करोड़ रुपए रह गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 5,254.23 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

 

कंपनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल-जून तिमाही में उसके राजस्व में 8.90 फीसदी की बढ़ौतरी दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के 61,734.29 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 67,229.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। उसने कहा कि ब्रिटेन, यूरोप, उत्तरी अमरीका, चीन एवं अन्य विदेशी बाजारों में उसकी सहयोगी इकाई जगुआर लैंड रोवर के मजबूत कारोबार के साथ ही हल्के, मध्यम एवं भारी व्यावसायिक वाहनों के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत आलोच्य तिमाही में उसके राजस्व में बढ़ौतरी हुई है। इस दौरान उसके मध्यम एवं भारतीय व्यावसायिक वाहन कारोबार में सालाना 7.8 प्रतिशत, हल्के व्यावसायिक वाहन में 11.6 प्रतिशत, यात्री वाहनों में 6.3 प्रतिशत और टियागो को मिले बेहतर प्रतिसाद के बल पर कारों के कारोबार में 15.1 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई। उसने कहा कि उसके एवं अन्य ब्रांडों का राजस्व 11,839.53 करोड़ रुपए से बढ़कर 13399.47 करोड़ रुपए और जगुआर लैंड रोवर का 49,381.18 करोड़ रुपए से बढ़कर 53,271.34 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News