टाटा मोटर्स की अगस्त में वैश्विक बिक्री में 16% वृद्धि

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2016 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की अगस्त में वैश्विक बिक्री में 16 प्रतिशत वृद्धि हुई है। जगुआर और लैंड रोवर समेत उसने कुल 86,288 वाहनों की बिक्री की है। नियामकीय जानकारी में कंपनी ने बताया कि पिछले साल अगस्त में उसने 74,369 वाहनों की बिक्री की थी। यात्री वाहन श्रेणी में अगस्त में उसने 56,104 वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल इसी अवधि में 44,956 इकाई थी। वहीं वाणिज्यिक श्रेणी में उसकी वैश्विक बिक्री 30,184 इकाई रही जो पिछले साल अगस्त में 29,683 वाहन थी। 

 

1.82 करोड़ से ज्यादा 4जी उपकरणों की बिक्री

वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में देश में 4जी उपकरणों की बिक्री में 18 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह 1.82 करोड़ इकाइयों से ऊपर है। इससे पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च) यह आंकड़ा 1.54 करोड़ इकाई था। यह जानकारी शोध कंपनी सी.एम.आर. ने अपने एक अध्ययन में दी। सी.एम.आर. को इस साल 12.5 करोड़ 4जी उपकरणों की बिक्री होने की उम्मीद है। अध्ययन के अनुसार इस पूरी बिक्री में 97.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 4जी स्मार्टफोन की रही। इसके बाद 1.6 प्रतिशत डेटा कार्ड, 0.6 प्रतिशत टैबलेट की बिक्री रही। स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी 41 प्रतिशत रही। जबकि माइक्रोमैक्स की हिस्सेदारी 8.6 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज के लाइफ की हिस्सेदारी 8.5 प्रतिशत रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News