केनरा बैंक से कर्ज लेना हुआ महंगा, MCLR रेट 0.15% तक बढ़ाई, देनी होगी ज्यादा EMI

punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 06:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक ने मंगलवार को विभिन्न अवधि के लोन के लिए कोष की सीमान्त लागत (MCLR) आधारित ऋण दर में 0.15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। बैंक ने कहा कि यह बढ़ोतरी बुधवार (सात सिंतबर) से लागू होगी। एक साल की अवधि की बेंचमार्क एमसीएलआर मौजूदा 7.65 प्रतिशत से बढ़कर 7.75 प्रतिशत होगी। ऑटो, पर्सनल और होम लोन जैसे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज की ब्याज दरें इसी के आधार पर तय होती है। 

बैंक ने कहा किएक दिन से लेकर एक महीने की अवधि की एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जबकि तीन महीने के ऋण के लिए एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 7.25 प्रतिशत हो गई है। रिजर्व बैंक ने पिछले महीने नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद तमाम वाणिज्यिक बैंक कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं।

आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने एक सितंबर से लोन रेट में बढ़ोतरी की थी। आईसीआईसीआई बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट पर आधारित लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की थी। यह बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लिए की गई थी। बैंक ने चार महीने में चौथी बार एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है। इससे पहले बैंक ने जून, जुलाई और अगस्त में भी इसमें बढ़ोतरी की थी। एक अगस्त को इसमें 15 बेसिस अंक की बढ़ोतरी की थी।

क्या होता है एमसीएलआर

MCLR एक न्यूनतम ब्याज दर है, जिस पर बैंक उधार दे सकता है। यह रिजर्व बैंक द्वारा तय एक सिस्टम है। कमर्शियल बैंक लोन पर ब्याज दर तय करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसके आधार पर बैंक फिक्स्ड या फ्लोटिंग ब्याज दरों पर लोन दे सकते हैं। अप्रैल 2016 में आरबीआई ने एमसीएलआर की शुरुआत की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News