रेपो रेट में फिर कटौती की तैयारी, Home-Car लोन लेने वालों को मिल सकती है बड़ी राहत

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 12:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आगामी महीनों में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, जून से दीपावली (20 अक्टूबर) तक रेपो रेट में कुल 0.50% की कटौती की संभावना है। इसका सीधा असर होम लोन, कार लोन और अन्य कर्जों की ईएमआई पर पड़ेगा।

RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अगली बैठक 4 से 6 जून के बीच होने वाली है, जिसमें 0.25% की कटौती लगभग तय मानी जा रही है। इसके बाद 5 से 7 अगस्त या फिर 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच होने वाली बैठक में एक और 0.25% की कटौती की संभावना है। यह आम लोगों के लिए दीपावली का आर्थिक तोहफा साबित हो सकता है।

रेपो रेट में अब तक 0.50% की कटौती हो चुकी है

RBI ने इस वर्ष फरवरी से दरों में कटौती शुरू की थी और अब तक दो बैठकों में कुल 0.50% की कटौती कर रेपो रेट को 6% तक ला चुका है। यदि आगामी दो बैठकों में और कटौती होती है, तो यह दर और सस्ती हो जाएगी, जिससे उद्योगों को किफायती दरों पर कर्ज मिलेगा और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

रेपो रेट घटने से क्या होगा फायदा?

  • होम और ऑटो लोन होंगे सस्ते
  • उद्योगों को मिलेगा सस्ता कर्ज, निवेश में तेजी
  • नौकरी के अवसरों में बढ़ोतरी की संभावना
  • शहरी खपत और रियल एस्टेट सेक्टर को बल

रेट कट के लिए परिस्थितियां अनुकूल

एसबीआई सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट सनी अग्रवाल ने कहा कि “रेट कट के लिए सभी आर्थिक कारक अनुकूल हैं। महंगाई काबू में है, मानसून सामान्य रहने के संकेत हैं और जीडीपी स्थिर बनी हुई है। खुदरा महंगाई जुलाई 2019 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। ऐसे में ब्याज दरों में कटौती की पूरी संभावना है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News