अप्रैल महीने के रिटेल महंगाई के आंकड़े आज आएंगे
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 12:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत के खुदरा मुद्रास्फीति (CPI) के अप्रैल 2025 के आंकड़े आज, 13 मई 2025 को शाम 4:00 बजे जारी किए जाएंगे। इससे पहले मार्च 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति 3.34% रही थी, जो अगस्त 2019 के बाद सबसे कम स्तर था।
अप्रैल 2025 के लिए संभावित अनुमान
विश्लेषकों का अनुमान है कि अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति और घटकर 3.27% तक आ सकती है, जो लगातार तीसरा महीना होगा जब मुद्रास्फीति 4% से नीचे रही है। खाद्य वस्तुओं की कीमतों में स्थिरता, विशेषकर सब्जियां, दालें, अनाज और फल, इस गिरावट में प्रमुख भूमिका निभा सकती हैं।
खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में घटकर करीब छह साल के निचले स्तर 3.34 प्रतिशत पर आ गई। इससे पहले अगस्त, 2019 में यह 3.28 प्रतिशत के स्तर पर रही थी। फरवरी में 3.61 प्रतिशत पर और पिछले साल मार्च में 4.85 प्रतिशत पर रही थी।