Suzuki Dzire बुकिंग हुई 50 हजार के पार, 3 महीने तक पंहुचा वेटिंग पीरियड

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्लीः Maruti Suzuki ने 16 मई को भारत में तीसरे जेनरेशन के Dzire को लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त तक ही इस कार की बुकिंग 33 हजार के पार हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस कार की बुकिंग 51 हजार के पार पहुंच गई है।साथ ही वेटिंग पीरियड भी तीन महीने तक पहुंच गया है, जबकि लांच के वक्त इसके लिए वेटिंग पीरियड 8 हफ्ते का था। इस कार की बुकिंग के आंकड़ों से ही इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगया जा सकता है।
PunjabKesari
एक माह पहले ही लांच होने के बाद ही इसकी बुकिंग संख्या 51 हजार से भी ज्यादा हो गई। इस कार की शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपए (एक्स-शो-रूम, नई दिल्ली) है। नए Dzire की बात करें तो, न्यू जेनरेशन डिजायर का लुक नया है और कहा जा सकता है कंपनी ने डिजाइन पर काफी काम किया है। इसे क्रोम स्ट्रिप के साथ हेक्सागोनल ग्रिल से री डिजाइन किया गया है।
PunjabKesari
फ्रंट बंपर और हेडलैंप कलस्टर को भी नया मेकओवर दिया गया है। रियर में ज्यादा बदलाव नहीं है, लेकिन फिर नयापन जरूर है। टेल लैंप को भी रिडिजाइन किया गया है। नई डिजायर में पनया प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और नया एलॉय व्हील लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News