सुजलॉन को ऑयल इंडिया ने दिया 52.50 मैगावाट के संयंत्र का ऑर्डर

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2016 - 03:22 PM (IST)

पुणेः पवन एवं सौर ऊर्जा संबंधी उपकरण बनाने वाली कंपनी सुजलॉन समूह को तेल खोज एवं उत्पादन करने वाली कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 52.50 मैगावाट क्षमता का संयंत्र लगाने का ऑर्डर दिया है। सुजलॉन ने आज बताया कि इस ऑर्डर के तहत उसे 120 मीटर वाले एस97 हाइब्रिड टावर की 12 इकाई तथा 90 तीटर वाले एस111 टुबुलर टावर की 13 इकाई लगानी है। इन सभी टावरों की क्षमता 2.1 मैगावाट होगी। इन्हें मध्यप्रदेश एवं गुजरात में जून 2017 तक लगाया जाना है।  


कंपनी ने दावा किया कि इससे 28 हजार घरों की बिजली जरूरतों की पूर्ति की जा सकेगी तथा प्रतिवर्ष 1.1 लाख टन कार्बनडाईऑक्साइड की कटौती सुनिश्चित होगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी.चलसानी ने कहा, "हम अपने उपभोक्ताओं में ऑयल इंडिया लिमिटेड काा स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारे संबंध मजबूत होंगे। यह ऑर्डर सुजलॉन की तकनीक एवं क्षमता में ऑयल इंडिया के भरोसे का भी द्योतक है।"


बीएसई की 200 कंपनियों में एफपीआई की हिस्सेदारी बढ़ी
बंबई शेयर बाजार (बी.एस.ई.) की 200 कंपनियों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) की हिस्सेदारी अप्रैल-जून की तिमाही में 7 प्रतिशत बढ़कर 311 अरब डॉलर पर पहुंच गई। कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के आंकड़ों के अनुसार बी.एस.ई.-200 इंडेक्स में जनवरी-मार्च की तिमाही एफ.पी.आई. की हिस्सेदारी 291 अरब डॉलर थी। अप्रैल-जून तिमाही में एफ.पी.आई. ने 147 अरब डॉलर की लिवाली की। मुख्य रूप एफ.पी.आई. ने वाहन, बैंकिंग और ऊर्जा कंपनियों के शेयर खरीदे। प्रतिशत में देखा जाए, तो बी.एस.ई.-200 कंपनियों में एफ.पी.आई. की हिस्सेदारी बढ़कर 24.9 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो इससे पिछली तिमाही में 24.5 प्रतिशत थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बी.एस.ई.-200 इंडेक्स में एफ.पी.आई. की हिस्सेदारी (एडीआर और जीडीआर सहित) जून तिमाही में बढ़कर 311 अरब डॉलर हो गई, जो मार्च, 2016 की तिमाही में 291 अरब डॉलर थी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News