सोने की कीमतों में जोरदार उछाल, चांदी भी हुई महंगी

punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 11:33 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के दम पर मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में एमसीएक्स पर सोने के भाव में जोरदार उछाल देखने को मिला है। एमसीएक्स गोल्ड फ्यूचर 1.5 फीसदी बढ़कर 47,571 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी का भाव 2.8 फीसदी की बढ़त के साथ 64,224 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है। अंतराष्ट्रीय बाजार पर नजर डालें तो यूएस गोल्ड फ्यूचर बुधवार के 3 हफ्ते के निचले स्तर से 1.8 फीसदी उछलकर 1795.70 डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं स्पॉट सिल्वर 1.2 फीसदी की बढ़त के 23.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।

इस बीच यूएस फेड ने गुरुवार को कहा कि वह इसी महीने से अपने बॉन्ड खरीद प्रोगाम में कटौती शुरु कर देगा। इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि लेकिन ब्याज दरों में बढ़ोतरी में कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई जाएगी।

इस बीच Bank of England ने भी इंटररेस्ट रेट में किसी तरह के फेरबदल की अपनी योजना को होल्ड पर रख दिया है। कमोडिटी मार्केट के दिग्गजों का कहना है कि बाजार में फेस्टिव सीजन की खरीदारी से गोल्ड की कीमतों में बढ़ोतरी मिल रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News