हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 600 अंक ऊपर
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 12:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज (17 अक्टूबर) हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर 84,100 के स्तर पर और निफ्टी 170 अंक ऊपर 25,750 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट है। एशियन पेंट्स, M&M और भारती एयरटेल के शेयर 1% से अधिक बढ़त के साथ निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं। NSE के ऑटो और फार्मा सेक्टर में भी मजबूती देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुख
- एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.029% बढ़कर 3,749.44 पर और जापान का निक्केई 0.93% गिरकर 47,827.31 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.51% गिरकर 25,496.32 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.99% गिरकर 3,877.42 पर बंद हुआ।
- 16 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.65% गिरकर 45,952.24 पर, नैस्डेक कंपोजिट 0.47% और S&P 500 0.63% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
विदेशी और घरेलू निवेशकों की गतिविधि
16 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 997.29 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,076.20 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। अक्टूबर महीने में अब तक FIIs ने ₹2,890.32 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने 26,517.84 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है। सितंबर में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ और घरेलू निवेशकों ने ₹65,343.59 करोड़ के शेयरों की नेट खरीदारी की थी।