आठ दिन की गिरावट के बाद झूमा शेयर बाजार, इन शेयर्स की जमकर हुई खरीदारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 03:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः लगातार आठ दिन की गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी दर्ज की गई। RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट को 5.5% पर स्थिर रखने और आगे रेट कट की गुंजाइश छोड़ने से निवेशकों का भरोसा लौटा। सेंसेक्स 715 अंक उछलकर 80,983 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 225 अंक चढ़कर 24,836 तक पहुंचा। बैंकिंग, ऑटो और फार्मा सेक्टरों में जमकर खरीदारी हुई। Shriram Finance, Tata Motors और Sun Pharma जैसे दिग्गज शेयरों में 4% तक तेजी आई।

बाजार में मजबूती के पीछे कारण

बैंकिंग शेयर

बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी रही क्योंकि RBI ने कैपिटल मार्केट लेंडिंग का दायरा बढ़ाने और लोन पर रेगुलेटरी कैप हटाने जैसे कदमों की घोषणा की। इसका असर Bank Nifty और Fin Nifty दोनों पर दिखा। 

ग्लोबल संकेत

ग्लोबल संकेत भी भारतीय बाजार के पक्ष में रहे। एशियाई बाजारों में मजबूती और अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को आई तेजी ने सेंटीमेंट को सहारा दिया।

क्रूड ऑयल में गिरावट

क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट ने भी महंगाई की चिंताओं को कम किया। ब्रेंट क्रूड 1.4% फिसलकर 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

रुपया मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती ने भी निवेशकों का मनोबल बढ़ाया। रुपया 5 पैसे चढ़कर 88.75 पर बंद हुआ।

ऑटो शेयरों में तेजी

ऑटो सेक्टर में भी खरीदारों का रुझान देखने को मिला। महिंद्रा एंड महिंद्रा की SUV सेल्स सितंबर में 10% बढ़ीं, जबकि बजाज ऑटो की कुल बिक्री 9% बढ़कर 5.10 लाख यूनिट तक पहुंच गई। फेस्टिव डिमांड और हाल ही में हुए GST कट का असर भी ऑटो शेयरों पर साफ नजर आया।

इंडिया VIX में गिरावट

इंडिया VIX में 3.68% की गिरावट के बाद यह 10.66 पर आ गया, जिससे बाजार में अस्थिरता घटी और निवेशकों का रिस्क लेने का भरोसा बढ़ा।

दिसंबर में कटौती संभव

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने संकेत दिया कि मौजूदा परिस्थितियों में दिसंबर तक दरों में कटौती संभव हो सकती है। इससे भी बाजार को सकारात्मक दिशा मिली।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News