शेयर बाजार, मुद्रा बाजार 15 अगस्त को ''स्वतंत्रता दिवस'' के अवसर पर बंद
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 12:12 PM (IST)

नई दिल्लीः नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया NSE और BSE में 15 अगस्त को ट्रेडिंग नहीं होगी। दोनों स्टॉक एक्सचेंज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे। मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेंगे। फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी 15 अगस्त यानी मंगलवार को कोई कारोबार नहीं होगा। एनएसई और बीएसई में बुधवार को कारोबार तय समय के मुताबिक शुरू होगा। इंडिपेंडेंट डे के मौके पर पूरे दिन में सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में छुट्टी होती है।
स्टॉक मार्केट्स में 14 अगस्त को कमजोरी देखने को मिली। कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आखिर में बाजार के प्रमुख सूचकांक Sensex और Nifty लाल निशान में बंद हुए। हालांकि, बाजार अपनी गिरावट से काफी हद तक संभलने में कामयाब रहा। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 79.27 अंक गिरकर 65,401.92 पर बंद हुआ। Nifty की क्लोजिंग 6.2 अंक की गिरावट के साथ 19.434.50 पर हुई।
चढ़ने वाले शेयरों में LTI Mindtree, Divi's Labs, Infosys, Hul और Reliance Industries शामिल रहे। Adani Enterprise, JSW Steel, Hindalco Industries, SBI और Tata Steel के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। सेक्टर की बात करें तो IT और FMCG को छोड़ बाकी सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। मेटल इंडेक्स में करीब 2 फीसदी गिरावट आई। पावर, रियलस्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में से प्रत्येक इंडेक्स में 0.5 फीसदी गिरावट आई।