Why Share Market Fall: लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, ये हैं 6 कारण जिनकी वजह से धड़ाम हुआ स्टॉक मार्केट
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार, 14 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 297.07 अंक गिरकर 82,029.98 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 81.85 अंक लुढ़का, ये 25,145.50 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: चांदी ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, मची हलचल, क्या है भविष्य का अनुमान
कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 492.77 अंक या 0.60% गिरकर 81,834.28 पर रहा, जबकि निफ्टी 145.25 अंक या 0.58% गिरकर 25,082.10 पर था। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लगभग 0.9% तक टूटे और सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
गिरावट के मुख्य कारण......
विदेशी निवेशकों की बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार चार दिनों की खरीदारी के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों से 240.10 करोड़ रुपए निकाले। लगातार बिकवाली से घरेलू निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ।
यह भी पढ़ें: Gold Jewelry खरीदने वालों को झटका! रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोना-चांदी का भाव
एक्सपायरी से जुड़ी वोलैटिलिटी
मंगलवार को निफ्टी से जुड़े फ्यूचर्स और ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी थी। एक्सपायरी के दिन निवेशक डेरिवेटिव सेगमेंट में पोजिशन स्क्वायर-ऑफ करते हैं, जिससे इंट्राडे उतार-चढ़ाव बढ़ जाता है।
इंडिया VIX में बढ़ोतरी
शेयर बाजार में अनिश्चितता का संकेत देने वाला इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) मंगलवार को 3% बढ़कर 11 के स्तर पर पहुंच गया। VIX में बढ़ोतरी का मतलब है कि बाजार में जोखिम और उतार-चढ़ाव का खतरा बढ़ गया है।
कमजोर ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का माहौल रहा। साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1% तक टूट गए। जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 3% तक गिरा। अमेरिकी शेयर बाजारों के फ्यूचर्स भी सुबह के कारोबार में 0.5% तक नीचे थे।
यह भी पढ़ें: बिकने की कगार पर भारत का यह प्राइवेट बैंक! 15,000 करोड़ रुपए के निवेश की तैयारी
रुपए में कमजोरी
भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 88.77 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। डॉलर की मजबूती और विदेशी फंडों की निकासी ने रुपये पर दबाव बढ़ाया।
क्रूड ऑयल के दाम में उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव मंगलवार को 0.33% बढ़कर 63.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बढ़ती क्रूड कीमतें महंगाई और चालू खाता घाटा (CAD) बढ़ने की आशंका पैदा करती हैं, जो शेयर बाजार के लिए नेगेटिव है।