विमानन कंपनियों पर पड़ा कोरोना का कहर: स्पाइसजेट ने कर्मचारियों के वेतन में की 50% तक कटौती

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 02:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरोना वायरस के संकट से एविएशन सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कोरोना के कारण लोग हवाई सफर करने से बच रहे हैं। स्पाइसजेट ने कोरोना वायरस महामारी के चलते अप्रैल महीने की सैलरी में 50 फीसदी की कटौती कर दी है। सूत्रों ने बताया कि पायलट और केबिन क्रू सहित कर्मचारियों का अप्रैल का वेतन 10 से 50 फीसदी तक रोका गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि, ड्राइवरों जैसे जूनियर कर्मचारियों को अप्रैल में पूरी तनख्वाह दी गई है। 

अध्यक्ष और CMD नहीं लेंगे कोई वेतन 
विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह अप्रैल में कोई वेतन नहीं लेंगे। कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से विमानन क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है, क्योंकि हवाई यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी कर्मचारी के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी। 

विमानन कंपनी यह सुनिश्चित कर रही है कि कम वेतनमान वाले कर्मचारियों को वेतन टाले जाने से कोई दिक्कत न हो और उन्हें पूरा वेतन दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "सीएमडी ने अपना पूरा वेतन छोड़ने का फैसला किया है। यह केवल एक अस्थाई उपाय है और कंपनी द्वारा रोके गए वेतन का भुगतान हालात पूरी तरह सामान्य होने के बाद किया जाएगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News