SpiceJet ने अप्रैल तक इंटरनेशनल उड़ानों की रद्द, बोले- हम मजबूर हैं

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 05:07 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: स्पाइसजेट ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते वह आगामी शनिवार से अप्रैल अंत तक अपनी ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन रद्द करने के लिए “मजबूर” है। घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) रोग के चलते पैदा हुई अभूतपूर्व परिस्थितियों में भारत सहित कई देशों ने अपनी सीमा को आंशिक रूप से बंद कर दिया है और ऐसे में दुनिया भर की प्रमुख विमानन कंपनियों ने अपने उड़ान संचालन में भारी कमी कर दी है। 

 

स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने वीरवार को बताया कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व स्थिति के मद्देनजर स्पाइसजेट को 21 मार्च से 30 अप्रैल, 2020 तक अपनी अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होते ही निलंबित उड़ानों को फिर से शुरू करेंगे।

 

प्रवक्ता ने साफ किया कि स्पाइसजेट की कोलकाता- ढाका उड़ान तय समयसारिणी के अनुसार चलती रहेगी। उन्होंने कहा, “हमारी चेन्नई - कोलंबो उड़ान 25 मार्च 2020 से दोबारा शुरू होगी, जबकि हमारी दिल्ली- दुबई और मुंबई - दुबई उड़ानें 16 अप्रैल 2020 से दोबारा शुरू होंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News