होली पर नहीं मिला कंफर्म रेल टिकट तो ना हो परेशान, रेलवे चलाने जा रहा है स्पेशल ट्रेनें

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 04:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: होली का त्योहार नजदीक है और इस मौके पर लोगों ने अपने अपने घर जाने की प्लानिंग शुरू भी कर दी है। लेकिन इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों को घर जाने के चलते ट्रेन की कंफर्म सीट मिलना काफी मुश्किल होता है। अगर आपको भी यही चिंता सता रही है तो अब परेशान होने की जरूरत​ नहीं है क्योंकि भारतीय रेलवे ने होली के मौके पर कुछ नई स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है। 

PunjabKesari

ये स्पेशल ट्रेनें पुणे से पटना, गांधीधाम से भागलपुर समेत कई शहरों के बीच चलेंगी। अगर आपको रिजर्वेशन नहीं मिल रहा तो ये ट्रेनें बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं। इसके अलावा आनंद विहार, वाराणसी, हजरत निजामुद्दीन, चंडीगढ़, नंगल डैम, बठिंडा व कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान हो सकता है। ट्रेनों में थर्ड एसी, स्लीपर व जनरल कोच लगाए जाएंगे। 

PunjabKesari

स्पेशल ट्रेन की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 03253 -गुरुवार 5 मार्च को सुबह 10 बजे पटना से रवाना होगी जो अगले दिन यानी शुक्रवार शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर पुणे पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 03254 शुक्रवार 6 मार्च को रात 8 बजकर 45 मिनट पर पुणे से रवाना होगी जो तीसरे दिन यानी रविवार सुबह को 7 बजे पटना पहुंचेगी।
  • वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी होली स्पेशल (04612) 1 मार्च से 08 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। 
  • नई दिल्ली-वाराणसी होली स्पेशल (04074) 3 से 10 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को दोपहर 15.30 बजे चलेगी।
  • उत्तर रेलवे ने जम्मू से लखनऊ व वाराणसी होते हुए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। 
  • इसके अलावा पश्चिम रेलवे ( Western Railway) ने भी कई होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News