HDFC लाइफ इंश्योरेंस को मिला 103 करोड़ का डिमांड नोटिस

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2024 - 05:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस को कर विभाग से नोटिस मिला है। कंपनी ने खुलासा किया है कि उसे आकलन वर्ष 2018-19 (अप्रैल-मार्च) के लिए गुजरात के राज्य कर विभाग से लगभग 103 करोड़ रुपए का डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को इस बारे में जानकारी दी है।

इस राशि में टैक्स 51.23 करोड़ रुपए, जिसमें 46.11 करोड़ रुपए ब्याज और 5.12 करोड़ रुपए का जुर्माना शामिल है। फाइलिंग के अनुसार, डिमांड नोटिस इनपुट टैक्स क्रेडिट के अतिरिक्त लाभ सहित विभिन्न कारकों से जुड़ा है।

एचडीएफसी लाइफ ने कहा कि उक्त आदेश अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील योग्य है। कंपनी इसके खिलाफ अपील दायर करेगी।

इस चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद, दोपहर 2.27 बजे, एचडीएफसी लाइफ के शेयर एनएसई पर 0.7% बढ़कर 627 रुपए पर कारोबार कर रहे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News