यात्री वाहनों की बिक्री की रफ्तार रही धीमी

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में वर्ष 2018-19 में यात्री वाहनों की बिक्री की रफ्तार धीमी रही और इस दौरान इसमें मात्र 2.70 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई जबकि कुल वाहनों की बिक्री में 5.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वाहन बनाने वाली कंपनियों के शीर्ष संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में देश में कुल 33,77,436 यात्री वाहनों की बिक्री हुई जो वर्ष 2017-18 में बेचे गए कुल 32,88,581 वाहनों की तुलना में मात्र 2.70 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान देश में कुल मिलाकर 22,18,549 कारों की बिक्री हुई जो मार्च 2018 में समाप्त वित्त वर्ष में बिकी 21,74,024 कारों की तुलना में 2.05 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान बहुपयोगी वाहनों की बिक्री 2.08 प्रतिशत बढ़कर 9,41,461 वाहनों पर पहुंच गई जबकि वर्ष 2017-18 में 9,22,322 वाहनों की बिक्री हुई थी। 

वैनों की बिक्री में सबसे अधिक 13.10 प्रतिशत की बढोतरी हुई है और यह 1,92,235 से बढ़कर 2,17,426 हो गई। सियाम के अनुसार, वर्ष 2018-19 में देश में कुल मिलाकर 2,11,81,390 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई जो इससे पिछले वर्ष में बेचे गए 2,02,00,117 दोपहिया वाहनों की तुलना में 4.86 प्रतिशत अधिक है। देश में स्कूटरों की बिक्री में आई तेजी पर अब ब्रेक लगाता दिख रहा है क्योंकि इस वर्ष मार्च में समाप्त तिमाही में इसकी बिक्री में 0.27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वर्ष 2017-18 में 67,19,909 स्कूटरों की बिक्री हुई जो इस वर्ष मार्च में समाप्त वर्ष में घटकर 67,01,469 स्कूटर पर आ गया। इस अवधि में मोटरसाइकिलों की बिक्री में 7.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 

मार्च 2018 में समाप्त वर्ष में 1,26,20,690 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई जो इस वर्ष की समान अवधि में बढ़कर 1,35,99,678 मोटरसाइकिल हो गई। इस अवधि में देश में 8,80,243 मोपेड बिके जो वर्ष 2017-18 में बिके 8,59,518 मोपेड की तुलना में 2.41 प्रतिशत अधिक है। संगठन ने कहा कि वर्ष 2018-19 में व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में सबसे अधिक 17.55 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई। वर्ष 2017-18 में कुल मिलाकर 8,56,916 वाहनों की बिक्री हुई थी जो इस वर्ष मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में बढ़कर 10,07,319 वाहनों पर पहुंच गई। इसी तरह से तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी इस दौरान 10.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वर्ष 2017-18 में 6,35,698 तिपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी जो इस वर्ष मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में बढ़कर 7,01,011 तिपहिया वाहन हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News