वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जाएंगी अमेरिका दौरे पर, आईएमएफ विश्व बैंक की बैठक में लेंगी हिस्सा

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 10:26 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विश्व बैंक समूह और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठक में भाग लेने के लिए 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी। इस दौरान वह अमेरिका में जी 20 की बैठकों के साथ ही निवेशकों और द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगी। 

इसके साथ ही कई अन्य बैठकें भी होंगी। विश्व बैंक समूह और आईएमएफ की इस बैठक में वित्त मंत्रियों के साथ ही केन्द्रीय बैंक के गवर्नर भी भाग लेंगे। श्रीमती सीतारमण के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है जिसमें वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के अधिकारी शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News