क्रेडिफिन लिमिटेड ने 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 06:11 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध एनबीएफसी क्रेडिफिन लिमिटेड (पूर्व में पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड) ने इक्विटी और ऋण के रूप में 24.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 213.6 करोड़ रुपए) की पूंजी जुटाई है। इस फंडिंग में 6.7% इक्विटी और 93.3% ऋण शामिल है। कंपनी इस राशि का उपयोग तेजी से बढ़ते परिचालन, नए भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार और वंचित समुदायों तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाने के लिए करेगी।
क्रेडिफिन लिमिटेड एक जमा न लेने वाली एनबीएफसी है, जो मुख्य रूप से अचल संपत्ति के बदले बंधक ऋण (LAP) और ई-रिक्शा, ई-लोडर, दोपहिया ई-वाहनों के लिए फाइनेंसिंग करती है। इसका मुख्यालय जालंधर और इसका कॉर्पोरेट कार्यालय दिल्ली-एनसीआर में है। कंपनी की मौजूदगी देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 200 से ज्यादा लोकेशन तक फैली है और यह 700 से अधिक लोगों को रोजगार देती है।
फंडिंग में शामिल प्रमुख ऋणदाता
इस राउंड में कई नए कर्जदाता जुड़े हैं जिनमें नॉर्दर्न आर्क कैपिटल, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, किसानधन एग्री फाइनेंशियल सर्विसेज, इलेक्ट्रॉनिका फाइनेंस लिमिटेड और मानवीय डेवलपमेंट एंड फाइनेंस जैसे नाम शामिल हैं। मौजूदा कर्जदाताओं में एसबीआई, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, चोलामंडलम, विवृति कैपिटल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, एमएएस फाइनेंशियल और अन्य शामिल हैं।
सीईओ शल्य गुप्ता ने कहा, “हमारे ऋणदाताओं और निवेशकों का दोबारा भरोसा हमारे मॉडल की मजबूती का प्रमाण है। डिजिटल भुगतान में हमारी हिस्सेदारी 80% से अधिक है, जो हमारे आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती को दर्शाता है।”
क्रेडिफिन का उद्देश्य पारंपरिक ऋण व्यवस्था से दूर छूटे हुए वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है। कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही तक 312 करोड़ रुपए के एयूएम के साथ आगे बढ़ रही है।
कंपनी की नजर अब तेज विकास और नए उत्पादों की पेशकश पर है, जिसके लिए भविष्य में भी पूंजी जुटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।