एयर इंडिया में हिस्सेदारी बढ़ाने की खबरों को सिंगापुर एयरलाइंस ने किया खारिज
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा की एयरलाइन एयर इंडिया में हिस्सेदारी बढ़ाने की खबरों को सिंगापुर एयरलाइंस ने सिरे से खारिज कर दिया है। सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा कि हमने 25.1% से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं बढ़ाई है और ना ही ऐसा कोई इरादा है। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि सिंगापुर एयरलाइंस ने धीरे-धीरे एयर इंडिया में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 25.1% से बढ़ाकर लगभग 40% करने की इच्छा व्यक्त की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा समूह ने इस संबंध में शुरुआती बातचीत की है। यह प्रस्ताव अभी भी एक प्रारंभिक चरण में है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एयर इंडिया इस तरह के कदम का स्वागत कर सकती है क्योंकि इसे घरेलू बाजार में मार्केट लीडर इंडिगो (इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड) के अलावा ग्लोबली कॉम्पिटिटर से टक्कर लेने के लिए सिंगापुर एयरलाइंस की विशेषज्ञता की जरूरत होगी।
बता दें कि टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस ने एयर इंडिया और विस्तारा का विलय करने की योजना बनाई है। इसके तहत सिंगापुर एयरलाइंस टाटा की एयर इंडिया में अतिरिक्त $360 मिलियन का निवेश भी करेगी।