Gold-Silver Rate Down: चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, MCX पर 6,000 रुपए तक टूटी, सोना भी हुआ सस्ता

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 10:45 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर बाजार खुलते ही चांदी की कीमतों में तेज दबाव बना और यह करीब 6,000 रुपए प्रति किलो तक टूट गई।

5 मार्च डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में 2,91,577 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी, जबकि आज यह गिरावट के साथ 2,87,127 रुपए पर खुली। शुरुआती कारोबार के दौरान चांदी 2,85,513 रुपए के निचले स्तर तक फिसली, जबकि इसका ऊपरी स्तर 2,88,901 रुपए रहा। खबर लिखे जाने तक 10:40 बजे चांदी 2,527 रुपए की गिरावट के साथ 2,89,050 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।

वहीं, सोने की कीमतों में भी मामूली कमजोरी देखने को मिली। 5 फरवरी डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 1,43,121 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज यह 1,42,589 रुपए पर खुला। शुरुआती कारोबार में सोना 1,42,400 रुपए के लो तक फिसला और 1,42,837 रुपए के हाई तक पहुंचा। खबर लिखे जाने तक सोना 322 रुपए की गिरावट के साथ 1,42,799 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

फिर भी क्यों मजबूत है सोना-चांदी?

हालांकि आज गिरावट आई है, लेकिन लंबी अवधि में कीमती धातुओं की चमक बरकरार है। साल 2026 में अब तक सोने की कीमत करीब 5 फीसदी और चांदी की कीमत लगभग 15 फीसदी बढ़ चुकी है। बीते एक साल में सोने ने करीब 80 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि चांदी ने लगभग 192 फीसदी की जोरदार तेजी दिखाई है।

विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों और आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी की ओर रुख कर रहे हैं। इसके अलावा कई देशों के केंद्रीय बैंक भी लगातार सोने की खरीद बढ़ा रहे हैं, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News