Silver at All Time High: चांदी की कीमत 14 साल के ऑलटाइम हाई पर, ये हैं 4 बड़े कारण

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 02:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार, 1 सितंबर को भारत में चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। चांदी की कीमतें 1.23 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी चांदी सितंबर 2011 के बाद पहली बार 40 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गई। यह तेजी मुख्य रूप से फेडरल रिज़र्व की रेट कट उम्मीदों और इंडस्ट्रियल डिमांड की मजबूती से आई है। बाजार मान रहा है कि इस महीने फेड 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। वहीं, चीन के सोलर एक्सपोर्ट्स और भारत की मजबूत खरीद भी चांदी की मांग को सहारा दे रही है।

चांदी में तेजी के ये हैं 4 कारण....

  • फेड रेट कट की उम्मीदः मार्केट्स 88% संभावना मान रहे हैं कि फेड इस महीने ब्याज दरें 25 bps घटाएगा।
  • Fed Officials का संकेतः सैन फ्रांसिस्को फेड प्रेसिडेंट मैरी डेली ने कहा—टैरिफ से महंगाई अस्थायी है, लेकिन रोजगार पर दबाव बढ़ रहा है।
  • टैरिफ का मामलाः अमेरिकी अपीली अदालत ने ट्रंप के ज्यादातर टैरिफ को गैरकानूनी करार दिया है, हालांकि 14 अक्टूबर तक वे लागू रहेंगे, जब तक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं होती।
  • इंडस्ट्रियल डिमांड का जोरः चांदी की सबसे बड़ी मांग सोलर इंडस्ट्री से आ रही है। चीन के सोलर सेल एक्सपोर्ट्स 2025 की पहली छमाही में 70% बढ़े, जिसमें भारत बड़ा खरीदार रहा।

चांदी की कीमत 2 लाख रुपए के पार जाने की उम्मीद

एक रिपोर्ट के मुताबिक कमोडिटी मार्केट के जानकारों का अनुमान है कि अगर मौजूदा रुझान जारी रहता तो 2028 तक चांदी की कीमत 2 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News