Silver Jump High: चांदी का नया रिकॉर्ड लेवल, लगा दी ₹30,000 की लंबी छलांग, इस लेवल पर पहुंचा 1kg चांदी का भाव
punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 03:58 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच बहुप्रतीक्षित ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ के ऐलान के बीच कमोडिटी बाजार में भी जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। कारोबारी सत्र के दौरान चांदी ने रफ्तार पकड़ते हुए रिकॉर्ड तेजी दर्ज की। महज 250 मिनट के भीतर चांदी की कीमतों में करीब 30,000 रुपए प्रति किलो का उछाल आया।
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव 110 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गए थे, जिसका सीधा असर घरेलू वायदा बाजार पर भी दिखा। खास बात यह रही कि 100 से 110 डॉलर तक पहुंचने में चांदी को 24 घंटे से भी कम समय लगा, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड माना जा रहा है।
सोने की कीमतों में भी इसी तरह की मजबूती देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 5,000 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गए, जबकि घरेलू वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों ने नए रिकॉर्ड बनाए। जानकारों का कहना है कि अमेरिका की टैरिफ नीति, डॉलर में कमजोरी और वैश्विक अनिश्चितता के चलते कीमती धातुओं में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है।
MCX पर चांदी ने रिकॉर्ड तेजी दिखाते हुए कारोबारी सत्र के दौरान 3,64,821 रुपए प्रति किलो का स्तर छू लिया। पिछले सप्ताह चांदी 3,34,699 रुपए पर बंद हुई थी, एक दिन में चांदी 30,122 उछली है। सोने की बात करें तो MCX पर दोपहर के कारोबार में सोना करीब 3,783 रुपए की तेजी के साथ 1,59,820 रुपए के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया।
यूरोपीय और ब्रिटिश बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती बनी हुई है। यूरोप में सोना 4,286 यूरो प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 95 यूरो के करीब पहुंच गई। ब्रिटेन में भी दोनों धातुओं के दाम तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए आने वाले दिनों में सोना 1.75 लाख रुपए और चांदी 4 लाख रुपए प्रति किलो के स्तर की ओर बढ़ सकती है।
