Gold-Silver new Record: MCX पर चांदी 3,00,000 के पार, सोना भी नई ऊंचाई पर

punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 10:30 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः 19 जनवरी 2026 को चांदी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। MCX पर एक किलोग्राम चांदी का भाव 3 लाख को पार कर गया है। खबर लिखे जाने के समय चांदी 4.31 फीसदी की तेजी के साथ 3,00,162 रुपए पर कारोबार कर रही थी। 10 ग्राम सोने ने भी नई ऊंचाईयों को छुआ है। सोना 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 1,44,700 रुपए पर है।

ट्रेड वॉर की आशंका से बढ़ी सेफ-हेवन मांग

चांदी की कीमतों में तेजी की बड़ी वजह वैश्विक ट्रेड टेंशन रही। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यूरोप के कुछ देशों पर नए टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इसके बाद यूरोपीय देशों ने भी जवाबी कार्रवाई पर विचार शुरू कर दिया है। इस अनिश्चितता के माहौल में निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर बढ़े, जिससे चांदी की मांग बढ़ गई। हाल के दिनों में चांदी पर थोड़ा दबाव देखा गया था, जब अमेरिका ने कुछ नए टैरिफ से क्रिटिकल मिनरल्स को बाहर रखा था। इससे बाजार में थोड़ी नरमी आई थी, लेकिन यह असर ज्यादा समय तक नहीं रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News