चांदी में उछाल, सोना स्थिर

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों से मजबूती समाचार रहने और औद्योगिक मांग के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में आज चांदी लगातार तीसरे दिन बढ़ती हुई 170 रुपए के उछाल से 40270 रुपए प्रतिकिलो पर पहुंच गई। सोना सामान्य मांग के बीच स्थिर बना रहा।

न्यूयार्क में कल चांदी 1.14 प्रतिशत बढ़कर 17.31 डॉलर प्रति औंस हो गई। सोना भी 0.90 प्रतिशत बढ़कर 1266.70 डॉलर प्रति औंस रहा। स्थानीय बाजार में सोने में मांग बहुत अधिक नहीं थी जिससे इसके भाव स्थिर रहे जबकि चांदी ग्राहकी अच्छी रहने से लगातार तीसरे दिन उछली।

चांदी हाजिर 170 रुपए प्रति किलो उछल कर 40270 रुपए प्रति किलो हो गई। पिछले तीन कारोबारी दिवस में चांदी के दामों में 670 रुपए प्रति किलो की बढ़ौत्तरी आई है।हाजिर में मजबूती के बावजूद वायदा कारोबार में मांग कमजोर रहने से भाव घटकर 40090 रुपए प्रति किलो रह गए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News