सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर पहले दिन 19% की बढ़त के साथ बंद
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 06:15 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) का शेयर बुधवार को अपने निर्गम मूल्य 385 रुपए पर 19 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी के शेयर ने निर्गम मूल्य से 15.58 प्रतिशत चढ़कर 445 रुपए पर शुरुआत की। दिन में कारोबार के दौरान यह 22.97 प्रतिशत के उछाल के साथ 473.45 रुपए पर पहुंच गया। अंत में यह 19.06 प्रतिशत चढ़कर 458.40 रुपए पर बंद हुआ। एनएसई पर कंपनी का शेयर 15.32 प्रतिशत के उछाल के साथ 444 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 18.58 प्रतिशत चढ़कर 456.55 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,441.01 करोड़ रुपए रहा।
दिन में कारोबार के दौरान दौरान बीएसई पर कंपनी के 4.08 लाख शेयर और एनएसई पर 1.43 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 11.88 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ का कुल आकार 730 करोड़ रुपए का है। इसमें 603 करोड़ रुपए के नए शेयरों की पेशकश तथा बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत 127 करोड़ रुपए के शेयर शामिल हैं। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 366-385 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर आई अहम खबर, जानें कब होंगे

जालंधर में मां-बेटी की हत्या का मामला : पिस्टल व कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

कलयुगी पिता बना हैवान...अपने 2 बच्चों और पत्नी को गला दबाकर मार डाला, परिजनों में मचा हाहाकार

Jain Shwetambar Terapanth Dharm Sangh: आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंची सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियां