Banking Alert: बैंक माइग्रेशन के चलते दो दिन सर्विस बंद रखेगा ये बैंक, ग्राहकों के लिए जरूरी अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 01:43 PM (IST)
नई दिल्ली: बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड करने और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड 8 जनवरी 2026 की रात से 10 जनवरी 2026 की रात तक अपनी सभी बैंकिंग सेवाएं बंद रखेगा। बैंक ने यह जानकारी ग्राहकों को पहले ही दे दी है।
क्यों बंद रहेगा बैंकिंग सिस्टम?
बैंक ने बताया कि यह बंदी नए प्लेटफॉर्म Finacle पर माइग्रेशन के दौरान होगी। नए “नेक्स्ट-जेनेरेशन कोर बैंकिंग सिस्टम” के लागू होने से बैंकिंग ऑपरेशंस तेज, सुरक्षित और अधिक प्रभावी होंगे। साथ ही, नए अपडेट के माध्यम से सिस्टम रिस्क मैनेजमेंट और डेटा सुरक्षा में भी सुधार होगा।
कहां तक बंद रहेगा सर्विस?
फिनो बैंक के अनुसार, माइग्रेशन प्रक्रिया 8 जनवरी की रात 10 बजे से शुरू होकर 10 जनवरी की रात 11:59 बजे तक चलेगी। इस दौरान मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम और अन्य सभी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।
ग्राहकों को क्या करना चाहिए?
बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे सिस्टम डाउन टाइम को ध्यान में रखते हुए अपने पेमेंट और लेनदेन की योजना पहले से बना लें, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
बैंकिंग सुधार का मकसद
फिनो बैंक का कहना है कि नए Finacle प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होने से बैंकिंग सर्विसेज की एफिशिएंसी बढ़ेगी, लेनदेन तेज होंगे और ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा। यह कदम बैंकिंग सिस्टम को मजबूत और सुरक्षित बनाने की दिशा में उठाया गया है।
