PNB ग्राहकों को झटका, घटाई FD की ब्याज दरें, अब निवेशकों को मिलेगा कम रिटर्न
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 03:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रेपो रेट में फरवरी और फिर अप्रैल में लगातार दो बार कटौती के बाद, अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी कमी कर दी है। यह बदलाव ₹3 करोड़ से कम की जमाओं पर लागू होंगे। यस बैंक, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इक्विटास और शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे बैंकों ने भी ब्याज दरें में कटौती की है।
बैंक अब ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 3.50% से 7.10% तक ब्याज देगा। सबसे ज़्यादा ब्याज दर 390 दिन की FD पर मिल रही है – 7.10%, जबकि पहले 400 दिन की FD पर 7.25% ब्याज मिलता था।
अलग-अलग टेन्योर वाली FD पर बदला ब्याज
बैंक ने अलग-अलग समय के लिए अपनी एफडी की ब्याज दर में बदलाव किया है। 300 दिन के टेन्योर वाली एफडी के लिए ब्याज दर 7.05% से घटाकर 6.50% कर दी गई है, जबकि 303 दिन वाली एफडी पर 7.00% की जगह 6.40% ब्याज मिलेगा। दो साल से ज्यादा और तीन साल तक की अवधि वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.00% से कम करके 6.75% कर दी गई है। 1204 दिन वाली एफडी पर ब्याज दर 6.40% से बदलकर 6.15% हो गई है। 1205 दिन से लेकर पांच साल तक की अवधि के लिए ब्याज दर 6.50% से घटाकर 6.25% कर दी गई है।
किस अवधि पर कितना ब्याज?
पांच साल से ज्यादा और 1894 दिन तक की एफडी वाली जमा पर 6.50% की जगह 6.00% ब्याज मिलेगा. 1895 दिन की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.35% से 5.85% हो गई है। हालांकि, 1896 दिन से लेकर 10 साल तक की लॉन्ग टर्म वाली जमा पर ब्याज दर 6.50% से घटकर 6.00% कर दी गई है। 60 साल और 80 साल से कम उम्र के बुज़ुर्गों को 5 साल तक की अवधि के लिए आम ब्याज दरों से 50 बेसिस पॉइंट ज्यादा ब्याज मिलेगा। वहीं, पांच साल से ज्यादा की अवधि के लिए 80 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज दिया जाएगा। यह सुविधा 3 करोड़ रुपए से कम की घरेलू जमाओं पर लागू होगी।
80 साल और इससे ज्यादा की उम्र वाले सुपर सीनियर सिटीजन को सभी तरह की जमा अवधियों पर लागू ब्याज दर से 80 बेसिस प्वाइंट ज्यादा का ब्याज मिलेगा। बदलाव के बाद सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 4.30% से लेकर 7.90% तक हैं।