Good News: SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ब्याज दरों की कटौती
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 11:02 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा पॉलिसी रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी अपने ग्राहकों को राहत दी है। SBI ने अपनी एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड रेट (EBLR) में 25 आधार अंकों की कटौती की है, जिससे यह घटकर 7.90% हो गई है। संशोधित दरें 15 दिसंबर 2025 से लागू होंगी। यह कटौती RBI द्वारा इस साल ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए की गई चौथी रेपो रेट कट के बाद की गई है, जिसका सीधा लाभ नए और मौजूदा लोन ग्राहकों को मिलेगा।
MCLR, बेस रेट और FD दरों में भी बदलाव
SBI ने सभी अवधियों के लिए MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इसके बाद:
- 1 साल की MCLR: 8.75% से घटकर 8.70%
- बेस रेट/BPLR: 10% से घटकर 9.90% (15 दिसंबर से प्रभावी)
डिपॉजिट की बात करें तो बैंक ने.....
- 2 से 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट की दर 5 आधार अंक घटाकर 6.40% कर दी
- 444 दिनों की स्पेशल FD स्कीम ‘अमृत वृष्टि’ की ब्याज दर 6.60% से घटाकर 6.45% कर दी
हालांकि, अन्य FD अवधियों की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे डिपॉजिट जुटाने को लेकर सतर्क रुख झलकता है।
