Shiv Nadar ने बेटी रोशनी को HCL कॉर्प, वामा दिल्ली में बड़ी हिस्सेदारी गिफ्ट में दी

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 04:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अरबपति उद्योगपति और एचसीएल के चेयरमैन शिव नादर (Shiv Nadar) ने अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) को एचसीएल कॉर्पोरेशन और वामा दिल्ली में बड़ी हिस्सेदारी गिफ्ट की है। चैरिटी के लिए मशहूर शिव नादर धीरे-धीरे अपना कारोबार बेटी को सौंप रहे हैं। एचसीएल टेक्नोलॉजी देश की शीर्ष 5 आईटी कंपनियों में शामिल है और सबसे बड़ी प्रमोटर-बैक्ड कंपनियों में से एक मानी जाती है।

शिव नादर ने अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को एचसीएल की दो प्रमोटर कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी ट्रांसफर कर दी है। एचसीएल इंफोसिस्टम्स द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, नादर ने एचसीएल कॉर्प और वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट में अपनी 47% हिस्सेदारी रोशनी नादर को गिफ्ट कर दी है। इस बदलाव के बाद, शिव नादर की हिस्सेदारी घटकर 4% रह गई, जबकि रोशनी नादर की हिस्सेदारी 57.33% तक बढ़ गई है।

इस ट्रांसफर के बाद रोशनी नादर मल्होत्रा की वोटिंग पावर बढ़ गई है, जिससे उन्हें बोर्ड के निर्णयों में अधिक प्रभाव मिलेगा। दिसंबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में दोनों प्रमोटर ग्रुप कंपनियों की कुल हिस्सेदारी 44.34% है। यह गिफ्ट प्राइवेट फैमिली डील के तहत दिया गया है, जिससे भविष्य में कारोबार की जिम्मेदारी संभालने में आसानी होगी। पिछले साल नवंबर में, सेबी ने भी रोशनी नादर को एचसीएल टेक की बड़ी हिस्सेदारी ट्रांसफर करने के नियमों से छूट दी थी।

ओपन ऑफर से मिली छूट

टेकओवर रेगुलेशन के तहत, पारिवारिक संबंधों में इस तरह के नॉन-कमर्शियल शेयर ट्रांसफर के लिए आमतौर पर ओपन ऑफर लाना जरूरी होता है। हालांकि, इस मामले में रोशनी नादर मल्होत्रा को इससे छूट दी गई थी। इस ट्रांसफर के बावजूद, कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग में कोई बदलाव नहीं होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News