Silver Price Impact: नया मोबाइल लेना है? तो देर न करें, 2026 में बढ़ सकते हैं दाम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 05:02 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप नया मोबाइल फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह सही समय हो सकता है। साल 2026 में मोबाइल हैंडसेट्स की कीमतों में 10 से 15 फीसदी तक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। इसकी बड़ी वजह चांदी की बढ़ती कीमत, रुपए की कमजोरी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी बढ़ती लागत है।

साल 2025 में स्मार्टफोन्स में AI फीचर्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। इसके चलते मेमोरी चिप्स की कमी देखी जा रही है, जिससे उनकी कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रोसेसर और स्टोरेज कॉम्पोनेंट्स भी महंगे हुए हैं, जिसका सीधा असर मोबाइल की कुल लागत पर पड़ रहा है।

जो फीचर्स पहले प्रीमियम माने जाते थे, अब वे लगभग हर स्मार्टफोन की जरूरत बन चुके हैं। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है। भारत मोबाइल फोन के लगभग 90 फीसदी पार्ट्स आयात करता है, ऐसे में कमजोर रुपया कंपनियों की लागत और बढ़ा रहा है।

इसके अलावा, मोबाइल हैंडसेट्स में इस्तेमाल होने वाली चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल आया है। अब तक कंपनियां बढ़ी हुई लागत का बोझ खुद उठाकर अपने मुनाफे में कटौती कर रही थीं लेकिन 2026 में यह रणनीति बदल सकती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि नए साल में कंपनियां बढ़ी हुई लागत का बोझ ग्राहकों पर डाल सकती हैं, जिससे मोबाइल फोन महंगे हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो 2026 से पहले खरीदारी करना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News