शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी, सेंसेक्स 1193 अंक उछला, निफ्टी 22000 के पार
punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2024 - 12:16 PM (IST)
नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार की जबरदस्त तेजी के दम पर निवेशकों की खूब कमाई हो रही है। सेंसेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा का उछाल आ चुका है और इसके साथ निफ्टी भी अपने ऑलटाइम हाई के करीब पहुंचता दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 1193.84 (1.67%) अंकों की तेजी के साथ 72,839.14 वहीं निफ्टी 364.65 (1.68%) अंक मजबूत होकर 22,062.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी से लेकर आईटी इंडेक्स में जबरदस्त तेजी है और बैंक निफ्टी 46800 के लेवल पर आ चुका है और 600 अंकों से ज्यादा उछल चुका है। सेंसेक्स के सभी तीस शेयर हरे निशान में हैं और निफ्टी के 50 में से 48 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
शेयर बाजार ने ओपनिंग मिनटों में दिखाया उछाल
शेयर बाजार खुलते ही ओपनिंग मिनटों में ही बीएसई का सेंसेक्स 72,209 पर आ गया यानी इसने 72 हजार का लेवल पार कर लिया है। निफ्टी ने 21873 का लेवल पार कर लिया है। बैंक निफ्टी 427.25 अंक या 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 46,615 के लेवल पर पहुंच गया है।
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स आज 332.27 अंक या 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 71,977 के लेवल पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 115.30 अंक या 0.53 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 21,812.75 पर खुला है और ये 21800 के पार निकल गया है।
बैंक निफ्टी में जोरदार उछाल
बैंक निफ्टी में मौजूद सभी 12 शेयर आज उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और इनमें भी खास तौर पर पीएसयू बैंक स्टॉक्स में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। बैंक निफ्टी का टॉप गेनर पीएनबी है जो करीब 5 फीसदी उछला है। आईसीआईसीआई बैंक 1.9 फीसदी और बंधन बैंक 1.4 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और फेडरल बैंक भी चढ़े हैं।