शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी, सेंसेक्स 1193 अंक उछला, निफ्टी 22000 के पार

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2024 - 12:16 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार की जबरदस्त तेजी के दम पर निवेशकों की खूब कमाई हो रही है। सेंसेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा का उछाल आ चुका है और इसके साथ निफ्टी भी अपने ऑलटाइम हाई के करीब पहुंचता दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 1193.84 (1.67%) अंकों की तेजी के साथ 72,839.14 वहीं निफ्टी 364.65 (1.68%) अंक मजबूत होकर 22,062.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी से लेकर आईटी इंडेक्स में जबरदस्त तेजी है और बैंक निफ्टी 46800 के लेवल पर आ चुका है और 600 अंकों से ज्यादा उछल चुका है। सेंसेक्स के सभी तीस शेयर हरे निशान में हैं और निफ्टी के 50 में से 48 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

PunjabKesari

शेयर बाजार ने ओपनिंग मिनटों में दिखाया उछाल

शेयर बाजार खुलते ही ओपनिंग मिनटों में ही बीएसई का सेंसेक्स 72,209 पर आ गया यानी इसने 72 हजार का लेवल पार कर लिया है। निफ्टी ने 21873 का लेवल पार कर लिया है। बैंक निफ्टी 427.25 अंक या 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 46,615 के लेवल पर पहुंच गया है।

PunjabKesari

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स आज 332.27 अंक या 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 71,977 के लेवल पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 115.30 अंक या 0.53 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 21,812.75 पर खुला है और ये 21800 के पार निकल गया है।

PunjabKesari

बैंक निफ्टी में जोरदार उछाल

बैंक निफ्टी में मौजूद सभी 12 शेयर आज उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और इनमें भी खास तौर पर पीएसयू बैंक स्टॉक्स में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। बैंक निफ्टी का टॉप गेनर पीएनबी है जो करीब 5 फीसदी उछला है। आईसीआईसीआई बैंक 1.9 फीसदी और बंधन बैंक 1.4 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और फेडरल बैंक भी चढ़े हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News