शेयर बाजारः सेंसेक्स 142 और निफ्टी 54 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 03:39 PM (IST)

मुंबई:  आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 142.09  अंक यानि 0.40%  प्रतिशत बढ़कर 35,898.35   पर और निफ्टी 54.40  अंक  यानि 0.51%  प्रतिशत  बढ़कर 10,789.85   पर बंद हुआ।  बैंकिंग शेयरों में उछाल के चलते शुरुआती कारोबार में बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में बढ़त देखी गई। इसकी अहम वजह सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में 48,239 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा करना है।    बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 8.47 अंक यानी 0.02 प्रतिशत चढ़कर 35,764.73 अंक पर चल रहा है। इसी तरह 50 कंपनियों का सूचकांक एनएसई निफ्टी 6.05 अंक यानी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 10,741.50 अंक पर चल रहा है।

बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 403.65 अंक चढ़कर 35,756.26 अंक पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी 131.10 अंक की बढ़त के साथ 10,735.45 अंक पर बंद हुआ था।  ब्रोकरों के अनुसार बुधवार को वित्त मंत्रालय के 12 सरकारी बैंकों में 48,239 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा से उनके शेयरों में उछाल देखा गया, जिसके चलते शेयर बाजार में बढ़त का रुख रहा।  इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली का भी शेयर बाजारों पर असर दिखा।   आरंभिक आंकड़ों के अनुसार बुधवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 113.27 करोड़ रुपये और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 713.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News