खतरनाक माल की ढुलाई के संदेह को लेकर मुंद्रा बंदरगाह पर कई कंटेनर जब्त: अडाणी पोर्ट्स

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्लीः अडाणी पोर्ट्स ने शुक्रवार को बताया कि सीमा शुल्क और राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की एक संयुक्त टीम ने खतरनाक माल की ढुलाई के संदेह को लेकर मुंद्रा बंदरगाह पर एक विदेशी पोत से कई कंटेनर जब्त किए है। अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एपीएसईजेड) के अनुसार जब्त किए गए कंटेनर पाकिस्तान के कराची से चीन के शंघाई रवाना किए थे और इन्हें मुद्रा बंदरगाह के लिए नहीं भेजा गया था। 

देश की सबसे बड़ी बंदरगाह परिचालक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि माल को गैर-खतरनाक श्रेणी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था जबकि जब्त किए गए कंटेनरों में खतरनाक श्रेणी 7 के निशान लगे हुए थे, जो रेडियोधर्मी पदार्थों की तरफ इशारा करते हैं। एपीएसईजेड ने कहा, ‘‘सीमा शुल्क और डीआरआई की एक संयुक्त टीम ने 18 नवंबर को मुंद्रा बंदरगाह पर एक विदेशी पोत से कई कंटेनर जब्त किए। यह कंटेनर बिना जानकारी दिए खतरनाक माल की ढुलाई के संदेह को लेकर जब्त किए गए।''

बयान में कहा गया, ‘‘इन कंटेनरों को मुंद्रा बंदरगाह या देश के किसी अन्य बंदरगाह के लिए रवाना नहीं किया गया था। इन्हें कराची से चीन के शंघाई भेजा जा रहा था। सरकारी अधिकारियों ने जांच के लिए इन कंटेनरों को मुंद्रा बंदरगाह पर उतार दिया है।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News