सैंसेक्स में 44 अंक की गिरावट, निफ्टी 8500 से नीचे फिसला

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2016 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई। निफ्टी आज 8550 के नीचे खुला है। वहीं सैंसेक्स फिलहाल सपाट चाल के साथ 27570 के आसपास दिख रहा है। बाजार को आज बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। वहीं ऑटो शेयरों में कमजोरी दिख रही है। जबकि छोटे और मझोले शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बाजार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.36% और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.35% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 96.94 अंकों की कमजोरी के साथ 27,430.28 के स्तर पर और निफ्टी 23.80 अंकों की कमजोरी के साथ 8,490.20 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ। इसके साथ ही सैंसेक्स ने चार माह के अपने निचले स्तर को छू लिया।

इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी (0.31%) को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक (2.01%) में हुई है। बैंक (0.26%), ऑटो (0.26%), फाइनेंशियल सर्विस (0.29%), आईटी (0.62%), मेटल (0.68%), फार्मा (1.28%), प्राइवेट बैंक (0.13%) और रियल्टी (1.16%) की गिरावट हुई है। वहीं मिडकैप (1.14%) और स्मॉलकैप (1.92%) में कमजोरी दिखी।

3.50 फीसदी से ज्यादा गिरा अदानीपोर्ट्स की शेयर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 33 लाल निशान में और 18 बढ़त के साथ के कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट अदानपोर्ट्स (3.53%), ग्रासिम (3.14%), बीपीसीएल (2.64%), विप्रो (2.56%) और एशियनपेंट्स (2.55%) के शेयर्स में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News