अलीबाबा सिंगल्स डे सेलः 5 मिनट में ही बिक गया 21 हजार करोड़ का समान

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 11:19 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने अपने सालाना सिंगल्स डे सेल की शुरूआत धमाकेदार अंदाज़ में की। कंपनी ने सेल के पहले 5 मिनट में ही 3 बिलियन डॉलर यानी करीब 21 हज़ार करोड़ का समान बेच दिया। रविवार को यह सेल 24 घंटे के लिए शुरू हुई है।

सबसे ज़्यादा बिक्री एप्पल और शियोमी जैसे टॉप ब्रैंड की हुई है। अगले एक घंटे में ये आंकड़ा 10 बिलियन डॉलर पहुंच गया। पिछले साल, सालाना सेल के दौरान 24 घंटे में 25 बिलियन डॉलर की बिक्री हुई थी। अलीबाबा के संस्थापक जैक मा सेल की काउंटडाउन के दौरान मौजूद थे।

PunjabKesari

अलीबाबा की इस धमाकेदार सेल के खरीददार लॉस एंजेलिस, टोकयो और फ्रैंकफर्ट के भी लोग थे। लोगों ने इस सेल में डायपर से लेकर मोबाइल हर चीज़ की खरीददारी की। जानकारों के मुताबिक हाल के दिनों में चीन की अर्थव्यवस्था में कमज़ोरी आई है। ऐसे में अलीबाबा के मुनाफे में भी कमी आ सकती है।

PunjabKesari
अलीबाबा ने सालाना सेल की शुरुआत साल 2009 में की थी। इसके बाद से हर साल लोगों को इस सेल का बेसब्री से इतज़ार रहता है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News