अप्रैल में टू व्हीलर्स की बिक्री में आई कमी, बिके सिर्फ इतने वाहन

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्लीः पिछले महीने अप्रैल 2023 में दोपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री में साल-दर-साल 7.30 प्रतिशत की कमी आई है। 1 अप्रैल 2023 से नए OBD2 उत्सर्जन मानकों के लागू होने के कारण इस सेगमेंट में यह प्रभाव देखने को मिला क्योंकि इस कारण वाहनों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 12,29,911 यूनिट्स रही, जो अप्रैल 2022 के 13,26,773 यूनिट्स के मुकाबले 7.30 प्रतिशत कम है।

हीरो मोटोकॉर्प और होंडा की बिक्री घटी

पिछले महीने के दौरान हीरो मोटोकॉर्प और होंडा ने साल-दर-साल गिरावट दर्ज की, जबकि टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और सुजुकी की बिक्री में साल-दर-साल सुधार हुआ है। अप्रैल 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने 4,10,947 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि अप्रैल 2022 में इसकी 4,55,287 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस दौरान होंडा की बिक्री भी अप्रैल 2023 में घटकर 2,44,044 यूनिट्स रह गई, जो अप्रैल 2022 में 2,94,952 यूनिट्स थी। वहीं TVS iQube की बाजार हिस्सेदारी 14.76 प्रतिशत से बढ़कर 16.93 प्रतिशत हो गई, जिस कारण कंपनी की बिक्री में बढ़त हुई है। अप्रैल 2022 में कंपनी की कुल 95,773 यूनिट्स की बिक्री हुई।

बजाज की बिक्री बढ़ी

बजाज ऑटो की खुदरा बिक्री, अप्रैल 2022 में बेची गई 1,40,602 यूनिट्स से बढ़कर अप्रैल 2023 में 1,46,172 यूनिट्स हो गई। इस दौरान बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 370 यूनिट्स की बिक्री हुई। सुजुकी मोटरसाइकिल की खुदरा बिक्री भी अप्रैल 2022 में बेची गई 44,897 यूनिट्स के मुकाबले अप्रैल 2023 में बढ़कर 61,660 यूनिट्स हो गई। साथ ही रॉयल एनफील्ड की बिक्री में भी अप्रैल 2023 में 60,799 यूनिट्स के साथ वृद्धि देखी गई, जबकि अप्रैल 2022 में 49,257 यूनिट्स की बिक्री हुई थी लेकिन यामाहा मोटर्स की बिक्री अप्रैल 2022 में बेची गई 43,987 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने घटकर 38,065 यूनिट्स ही हो सकी। साथ ही अन्य कंपनियों के टू व्हीलर सेल में भी पिछले महीने कमी देखने को मिली है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ी बिक्री

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर रिटेल सेल्स अप्रैल 2023 में सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक सबसे बड़ी ईवी निर्माता रही, जहां अप्रैल 2022 में बेची गई 12,708 यूनिट्स की तुलना में अप्रैल 2023 में ओला की बिक्री बढ़कर 21,882 यूनिट्स हो गई। साथ ही कंपनी की  बाजार हिस्सेदारी भी 0.96 प्रतिशत से बढ़कर 1.78 प्रतिशत हो गई। ओला भारत में एस1, एस1 एयर और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है। वहीं अप्रैल 2022 में बेची गई 6,540 यूनिट्स के मुकाबले अप्रैल 2023 में एम्पीयर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की खुदरा बिक्री भी बढ़कर 8,318 यूनिट्स हो गई है। 7,746 यूनिट्स की खुदरा बिक्री के साथ एथर एनर्जी इस सूची में सबसे नीचे रही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News