रुपए ने शुरुआती लाभ गंवाया, एक पैसे टूटकर 83.50 प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 05:07 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के चलते रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती बढ़त गंवाकर एक पैसे के नुकसान के साथ 83.50 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.45 पर खुला और कारोबार के दौरान 83.44 के ऊपरी स्तर तक गया और 83.50 के निचले स्तर पर आया। अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ 83.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.49 पर बंद हुआ था। 

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कमजोर डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपए को मजबूती मिली। हालांकि, कमजोर घरेलू बाजारों ने रुपए पर दबाव बनाया, जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट के निराशाजनक रहने के कारण अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई। इससे यह उम्मीद बढ़ गई है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व सितंबर की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक में ब्याज दर में कटौती कर सकता है। इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत बढ़कर 104.90 पर था। 

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.88 प्रतिशत गिरकर 85.78 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। चौधरी ने उम्मीद जताई कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और और एफआईआई की लिवाली के कारण रुपया थोड़ा सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। घरेलू शेयर बाजार में, बीएसई सेंसेक्स 36.22 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,960.38 अंक पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 3.30 अंक या 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,320.55 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,241.33 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News