Multibagger Stock: छोटे शेयर का बड़ा धमाका, ₹28 का ये शेयर बना पैसा छापने की मशीन, निवेशकों को किया मालामाल

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 01:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज (Integrated Industries) के शेयर में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली और स्टॉक 5% के अपर सर्किट के साथ 28.09 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी द्वारा अगले हफ्ते 28 नवंबर को फंड जुटाने पर विचार करने की घोषणा के बाद निवेशकों में उत्साह बढ़ा है। यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र है जब कंपनी के शेयर में तेजी आई है। 

पांच साल में 56,000% का रिटर्न

हालांकि यह स्मॉल-कैप स्टॉक पिछले पांच सालों में 56,000% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है लेकिन पिछले एक साल में इसमें 30% की गिरावट भी देखने को मिली है। इसके बावजूद पिछले छह महीनों में 11%, तीन महीनों में 41% और पिछले एक महीने में 13% की बढ़त ने निवेशकों का भरोसा फिर बढ़ाया है।

28 नवंबर को फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक

कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसका बोर्ड 28 नवंबर 2025 को बैठक करेगा, जिसमें इक्विटी शेयर या इक्विटी में कन्वर्ट होने वाले वारंट जारी करके फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह प्रक्रिया नियामकीय मंजूरी और शेयरधारकों की सहमति के बाद ही आगे बढ़ सकेगी। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड उचित समझे जाने पर फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है।

तिमाही नतीजे बेहद मजबूत

कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे भी काफी मजबूत रहे हैं। इस अवधि में शुद्ध लाभ 104% बढ़कर 29.9 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 14.7 करोड़ रुपए था। परिचालन से राजस्व में भी 54% की वृद्धि हुई और यह 286.9 करोड़ रुपये पहुंच गया। EBITDA 14.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 30.7 करोड़ रुपए हो गया यानी 109% की उछाल दर्ज की गई। EBITDA मार्जिन भी 7.9% से बढ़कर 10.7% पर पहुंच गया, जो कंपनी की बेहतर लागत प्रबंधन और बढ़ती मांग को दर्शाता है। इसी तरह, छह महीने की अवधि में भी शुद्ध लाभ दोगुना होकर 54.7 करोड़ रुपए और राजस्व 536.7 करोड़ रुपये रहा। EBITDA भी 92% बढ़कर 56.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और मार्जिन में लगातार सुधार देखने को मिला।

कंपनी का बैकग्राउंड

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज की स्थापना 1995 में हुई थी और कंपनी जैविक तथा अकार्बनिक खाद्य उत्पादों के साथ बेकरी आइटम का उत्पादन करती है। इसकी सहायक कंपनी नेचर वेल फूड्स, जिसकी स्थापना 2023 में हुई, राजस्थान के नीमराणा स्थित एक आधुनिक और पूरी तरह स्वचालित प्लांट से बिस्कुट और कुकीज़ के कई ब्रांड बनाती है। इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 3,400 टन प्रतिमाह है।

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News